ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारवेडिंग प्वाइंट संचालकों कूड़ा अलग-अलग करने के निर्देश

वेडिंग प्वाइंट संचालकों कूड़ा अलग-अलग करने के निर्देश

वेडिंग प्वाइंट संचालकों ने नगर आयुक्त के सामने रखी समस्या

वेडिंग प्वाइंट संचालकों कूड़ा अलग-अलग करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 25 Sep 2019 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर आयुक्त योगेश मेहरा ने वेडिंग प्वाइंट संचालकों को जैविक-अजैविक कूड़ा एकत्रित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कूड़ा अलग-अलग करने से इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है। अभी तक वेडिंग प्वाइंट संचालक जैविक-अजैविक कूड़े को एक साथ दे रहे थे, जिस कारण ट्रंचिंग ग्राउण्ड में कूड़े को अलग-अलग करने में भारी दिक्कतें आ रही थी। इसलिए इस व्यवस्था में सुधार करें। बुधवार को आयोजित बैठक में वेडिंग प्वाइंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ने बताया कि वेडिंग प्वाइंट में ध्वनि विस्तारक यंत्रों जैसे डीजे, ढोल नगाड़े का इस्तेमाल रात्रि 10 बजे तक ही किया जाना चाहिए। लेकिन इसके बाद भी पार्टी बजाने के लिए बाध्य करती है, इससे झगड़ा होने का अंदेशा रहता है। साथ ही उस एरिया में सिपाहियों की गश्त अनिवार्य रूप से कराई जानी चाहिए। कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी व सीओ की ओर से जो बैठक ली गई थी, उसमें बारात के साथ जो बैण्ड ट्राली चलती है उसे बंद किया जाना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन अभी तक उसका चलना बंद नहीं हुआ। जिस कारण ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं शराब पिये बराती उसे जगह-जगह पर रोक लेते है और बारात सही समय पर नहीं पहुंच पाती है। इससे जगह-जगह यातायात भी बाधित होता है। उन्होंने कहा कि वेडिंग प्वाइंटों में शरारती तत्व गड़बड़ करते हैं। जब कोतवाली में 100 नंबर डायल किया जाता है तो वह कभी व्यस्त व कभी मिलता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वेडिंग प्वाइटों को एक हेल्पलाइन नंबर दे दिया जाय, ताकि समय पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। बैठक में समस्त वेडिंग प्वाइंट संचालक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें