ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारठेली वालों और ऑटो चालकों को पहनाए आईकार्ड

ठेली वालों और ऑटो चालकों को पहनाए आईकार्ड

ऑटो चालकों और फल-रेहड़ी वालों के लिए आई कार्ड की व्यवस्था बनाई थी। इसके तहत इन लोगों को प्रतिदिन गले में आई कार्ड लटका कर घूमना था। लेकिन समय बीतने के साथ ही यह व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई। इस...

ठेली वालों और ऑटो चालकों को पहनाए आईकार्ड
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 14 Sep 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कप्तान की फटकार के बाद नींद से जागी कोटद्वार पुलिस ने शहर भर में बिना आईडी के घूम रहे ऑटो चालकों और ठेली-रेहड़ी वालों पर सख्ती दिखाई। इसके बाद पुलिस ने नगर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत जुर्माना कर पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी वसूला।दरअसल, कोटद्वार पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने और पहचान करने के मकसद से कुछ माह पूर्व ऑटो चालकों और फल-रेहड़ी वालों के लिए आई कार्ड की व्यवस्था बनाई थी। इसके तहत इन लोगों को प्रतिदिन गले में आई कार्ड लटका कर घूमना था। लेकिन समय बीतने के साथ ही यह व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई। इस सिस्टम को दोबारा लागू करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन लम्बे समय से मांग भी कर रहे थे। मगर पुलिस इस मामले में लगातार ढिलाई बरत रही थी। गुरूवार को समीक्षा बैठक लेने पहुंचे कप्तान जगतराम जोशी ने कोटद्वार पुलिस की जमकर क्लास लगाई थी। इसी का नतीजा रहा कि शुक्रवार को सीओ कोटद्वार जेआर जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने ऑटो चालकों और रेहड़ी वालों पर सख्ती दिखाई। इसके साथ ही गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, लालबत्ती चौराहा व झंडाचौक पर अतिक्रमण करने वाले 20 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए अर्थदंड भी वसूला गया। इसके साथ ही अभियान चलाकर लगभग 50 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी कराया गया।अभियान में बाजार चौकी इंचार्ज रविन्द्र नेगी, उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा समेत कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें