ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारसेमिनार का आयोजन

सेमिनार का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.एड. राज्य पोषित विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय संविधान एवं विभिन्न आयोगों, समितियों तथा कानूनी दस्तावेजों में भाषा संबंधी उपबंध व...

सेमिनार का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 27 Dec 2019 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड राज्य पोषित विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय संविधान एवं विभिन्न आयोग, समितियों तथा कानूनी दस्तावेजों में भाषा संबंधी उपबंध व प्रावधान रहा। महाविद्यालय परिसर में आयोजित सेमिनार में जितिन नेगी ने हिंदी भाषा की उत्पत्ति ,परिभाषा और भारत के विभिन्न भाषा परिवारों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला। सुषमा थलेड़ी व संयोजक डा. अमित जायसवाल ने छात्रों को हिंदी भाषा और हिन्दुस्तानी भाषा के मध्य का अंतर बताया। आशीष सिंह ने हिंदी भाषा के उत्थान में आ रही समस्याओं व उनके समाधानों पर और प्रकाश डाला। ज्योति शर्मा ने संविधान की आठवीं अनुसूची, मानक भाषा, शास्त्रीय भाषा, टंकण व मुद्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। हिमानी परंदियाल ने त्रिभाषा सूत्र से छात्रों को अवगत कराया। ज्योति अग्रवाल ने संविधान में राजभाषा के लिए विभिन्न प्रावधानों व विभिन्न अनुच्छेदों के विषय में जानकारी दी। आशीष चन्द्र ने राज भाषा अधिनियम व उसकी विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा़ डी.एम. शर्मा, डा़ निरंजना शर्मा, डा़ स्वाति नेगी, डा़ विश्नोई, मानसी मल्होत्रा, अनुकृति बड़ोला, लतिका गोयल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें