हिन्दी पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हिन्दी पखवाड़ा के तहत निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। रितिका ने पहला, एकता बिष्ट और दिव्यांशी ने दूसरा, और अंकुर केष्टवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त...

राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हिन्दी पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। निबंध प्रतियोगिता और हिन्दी भाषा की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में रितिका ने पहला व एकता बिष्ट और दिव्यांशी ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा अंकुर केष्टवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि हिन्दी केवल संपर्क भाषा नहीं है बल्कि ये हमारी सम्पूर्ण सभ्यता और संस्कृति की वाहक भी है। विभाग प्रभारी डॉ. मीरा कुमारी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार की ज़रूरत पर बल देने की बात कही। डॉ. कपिल थपलियाल ने हिन्दी की संवैधानिक स्थिति पर प्रकाश डाला जबकि डॉ. राकेश शाह ने हिन्दी के अलग-अलग रूप प्रस्तुत किये।
डॉ. विजय लक्ष्मी ने भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला व डॉ. प्रियंका भट्ट ने हिन्दी के प्रयोजन रूप पर अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




