ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में करेंगे विकसित: हरक सिंह

कोटद्वार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में करेंगे विकसित: हरक सिंह

वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत ने गुरुवार को कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर का विधिवत लोकार्पण करते हुए कहा कि कार्बेट का यह प्रवेश द्वार देश-विदेश के सैलानियों के लिये सबसे बेहतर साबित होगा।...

कोटद्वार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में करेंगे विकसित: हरक सिंह
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारThu, 31 Oct 2019 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत ने गुरुवार को कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर का विधिवत लोकार्पण करते हुए कहा कि कार्बेट का यह प्रवेश द्वार देश-विदेश के सैलानियों के लिये सबसे बेहतर साबित होगा। पर्यटकों को कोटद्वार के रास्ते कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने से समय के साथ धन की भी बचत होगी। वन मंत्री ने कहा कि कोटद्वार को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने में धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत दीप्ति रावत, कार्बेट डायरेक्टर राहुल, डीएफओ केटीआर पुनीत तोमर, डीएफओ लैंसडौन वन प्रभाग अखिलेश तिवारी व मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल जेएस पाण्डेय ने कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए वन मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि कॉर्बेट पार्क से पौड़ी जनपद की 70 प्रतिशत भूमि लगी होने से कोटद्वार को यह हक बहुत पहले मिल जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक कोटद्वार को उसका हक नहीं मिल पाया है, जिसको दिलाने का वह पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ढिकाला की तर्ज पर मोरगढ़ी बंगले में दस कमरे बनाये जाएंगे। इसके अलावा काल्हूचौड़ बंगले को भी विकसित किया जायेगा। वहीं सनेह में पचास लाख की लागत से प्रवेश द्वारा का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। वन मंत्री डा. रावत ने कहा कि दिल्ली से रामनगर की दूरी 292 किमी. है, जबकि कोटद्वार की दूरी 200 किमी. है। साथ ही यह जौलीग्रांट एयरपोर्ट, हरिद्वार रेलवे स्टेशन से भी कोटद्वार के रास्ते करीब डेढ़ घंटे में सैलानी कार्बेट पहुंच जाएंगे, जबकि नजदीकी नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से महज आधे घंटे में पहुंच जाएंगे।

इस मौके पर एसडीओ सोनानदी एलआर नाग, रेंजर प्लेन रेंज धर्मानन्द ध्यानी, रेंजर कोटरी रेंज आरपी पंत, रेंजर पाखरो रेंज मथुरा सिंह मावड़ी, रेंजर सोनानदी रेंज हरीश चन्द्र भट्ट, पीआरओ चन्द्रप्रकाश नैथानी, महिला उत्थान बाल कल्याण संस्था की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं रावत, उमेश त्रिपाठी, भुवनेश खरक्वाल,अभिलाषा भारद्वाज, रश्मि राणा, अरुण भट्ट, संग्राम सिंह भंडारी, विनोद रावत, पार्षद गायत्री भट्ट, लीला कर्णवाल, नीरूबाला खंतवाल, ज्योति, कुलदीप रावत, मंजू जखमोला, वीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें