Free Health Camp and Cancer Awareness Drive Organized by Shri Mahant Indresh Hospital in Dehradun स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsFree Health Camp and Cancer Awareness Drive Organized by Shri Mahant Indresh Hospital in Dehradun

स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल ने शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 1803 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 19 April 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल देहरादून की ओर से शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1803 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर का आरंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण, विशिष्ट अतिथि लैंसडौन विधान सभा विधायक दिलीप रावत व नगर निगम मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि अस्पताल की ओर से कोटद्वार में निशुल्क कैंप लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने इस कार्य के लिए महंत देवेंद्र दास का आभार व्यक्त किया। वहीं लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने महंत देवेंद्र दास से अस्पताल की एक यूनिट कोटद्वार में खोलने का आग्रह किया। महापौर शैलेंद्र रावत ने भी अस्पताल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर जागरूकता पर व्याख्यान दिया। शिविर में कोटद्वार के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।