प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पकौड़े तलकर जताया विरोध
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए पकौड़े तलकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा...

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए पकौड़े तलकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशभर में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।
शुक्रवार को झंडाचौक में जिलाध्यक्ष अमितराज सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है, कोरोना महामारी के कारण लाखों नौजवान अपनी नौकरी गवां बैठे हैं। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। पेट्रो पदार्थों के बेतहाशा बढ़ रहे दामों के कारण महंगाई आसमान छू रही है, जिससे आम आदमी के लिए अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है। ये सब चीजें मोदी सरकार की नाकामियों को दर्शाती हैं। कहा कि जनता से झूठे वादे करके सत्ता कब्जाने वाली मोदी सरकार सभी मोर्चों में असफल हुई है। वर्तमान सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए देश के युवाओं को एकजुट होना होगा।
प्रदर्शन करने वालों में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, राजा आर्य, नरेश कोटनाला, विष्णु उनियाल, सुवेग जोशी, अनिल चौधरी, सूरज कांति, नीरज रौतेला, शैलेंद्र चौधरी, सुनील थापा, एमडी खान, मो़ रेहान, अरविंद रावत, संजीव गौड़ आदि शामिल रहे।
