ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारविद्यालय के किचन गार्डन की निराई-गुड़ाई कर रहे हैं प्रवासी

विद्यालय के किचन गार्डन की निराई-गुड़ाई कर रहे हैं प्रवासी

एकेश्वर ब्लॉक के अन्तर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में क्वारंटाइन किये गये प्रवासी विद्यालय की फुलवारी व किचन गार्डन की निराई-गुड़ाई कर रहे...

विद्यालय के किचन गार्डन की निराई-गुड़ाई कर रहे हैं प्रवासी
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 30 May 2020 01:51 PM
ऐप पर पढ़ें

एकेश्वर ब्लॉक के अन्तर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में क्वारंटाइन किये गये प्रवासी विद्यालय की फुलवारी व किचन गार्डन की निराई-गुड़ाई कर रहे हैं।विद्यालय के गणित प्रवक्ता व रासेयो के गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि देश के अन्य राज्यों से आये रणस्वा, धरासू व बुरसोली के 11 प्रवासियों को विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है। वे अपना समय विद्यालय के साफ-सफाई, फुलवारी व किचन गार्डन की निराई-गुड़ाई में व्यतीत कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर ने प्रवासियों की इस पहल की प्रशंसा की। बताया कि सहायक नोडल अधिकारी सतीश चंद्र शाह, पीटीए अध्यक्ष कीरत सिंह चौहान व आशा कार्यकर्ता मंजू देवी क्वारंटाइन हुए प्रवासियों की रोजाना जानकारी ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें