ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकिसानों को बीमार गाय देने पर भड़के पूर्व मंत्री

किसानों को बीमार गाय देने पर भड़के पूर्व मंत्री

आचंल दुग्ध संघ के द्वारा काश्तकारों को बीमार गाय दिये जाने पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने रोष प्रकट किया है और प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच...

किसानों को बीमार गाय देने पर भड़के पूर्व मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSat, 04 Aug 2018 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आंचल दुग्ध संघ पर बीमार गायें देने का आरोपमामले की उच्चस्तरीय जांच किये जाने की मांग कोटद्वार। आंचल दुग्ध संघ के द्वारा काश्तकारों को बीमार गाय दिये जाने पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने रोष प्रकट किया है और प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच किये जाने की मांग की है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से काश्तकारों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दी गयी गायें पूरी तरह से बीमार हैं। गायें खुरपका एवं थनैला जैसे गंभीर रोग से ग्रसित है। सरकारी योजना के तहत दुग्ध संघ के द्वारा काश्तकारों को बीस किलो दूध दिये जाने का भरोसा देकर बीमार गायें दिये जाने से काश्तकारों के साथ धोखा हुआ है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि विगत दिनों काश्तकारों के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात कर आंचल दुग्ध संघ द्वारा धोखाधड़ी किये जाने की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने दो अगस्त को अपर सचिव दुग्ध संघ, डायरेक्टर तथा ज्वाइंट डायरेक्टर से बात कर काश्तकारों की समस्या को बताया था। तीन अगस्त 2018 को कोटद्वार क्षेत्र में मौका मुआयना करने आये सहायक निदेशक डेयरी विकास लीलाधर सागर ने भाबर क्षेत्र में जाकर गायों का निरीक्षण कर बीमार पाया, जिससे काश्तकारों के आरोपों की पुष्टि हो गयी है। पूर्व काबीना मंत्री ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि काश्तकारों के साथ इस प्रकार का घिनौना मजाक बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें