ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार में प्रवेश द्वारों का निर्माण अधर में

कोटद्वार में प्रवेश द्वारों का निर्माण अधर में

कोटद्वार शहर की पहचान बताने और यहां आने-जाने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनाये गये प्रवेश द्वारा शोपीस बन कर रह गये हैं। निर्माण के बाद आधे-अधूरे छोड़े गये यह प्रवेश द्वार लोगों को मुंह चिढ़ा रहे...

कोटद्वार में प्रवेश द्वारों का निर्माण अधर में
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 20 Jun 2018 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटद्वार शहर की पहचान बताने और यहां आने-जाने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनाये गये प्रवेश द्वारा शोपीस बन कर रह गये हैं। निर्माण के बाद आधे-अधूरे छोड़े गये यह प्रवेश द्वार लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। इससे न सिर्फ शहर की सुन्दरता पर दाग लग रहा है बल्कि निर्माणाधीन एजेंसी पर सवालिया निशान लगने भी शुरू हो गये हैं।कोटद्वार में पुराने प्रवेश द्वारों को तोड़कर क्षेत्रीय संस्कृति की झलक से रूबरू कराने के लिए लगभग सात माह पूर्व नये प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन सिर्फ ढांचा खड़ा करने के बाद अब इसके निर्माण को पूरा कराने की फिक्र जिम्मेदार तंत्र को नहीं है। लगभग ग्यारह लाख की लागत से कौड़िया पुलिस चेक पोस्ट व ग्रिवईं स्त्रोत पुल के समीप स्थित दोनों प्रवेश द्वार बनाए जाने थे। योजना के तहत रेत, सीमेंट से बनाने के बजाय धौलपुर के पत्थर लगाये जाने थे। साथ ही ऐसी नक्काशी भी होनी थी, जिससे यात्रियों को कोटद्वार के साथ ही गढ़वाल की संस्कृति की जानकारी मिल सके। लेकिन लम्बा समय बीत जाने के बाद से प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य अधर पर ही लटका हुआ है।

प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य योजना के अनुरूप जल्द पूरा कराया जायेगा।

राजेश नैथानी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, कोटद्वार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें