ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार की सड़कों से हटाया अतिक्रमण

कोटद्वार की सड़कों से हटाया अतिक्रमण

शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के तहत नजीबाबाद चौक पर अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई। इसके अंतर्गत नेशनल हाईवे के दायरे में आ रही दो दुकानों को जेसीबी से जमींदोज किया गया। साथ ही देवीरोड से सटे...

कोटद्वार की सड़कों से हटाया अतिक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारThu, 19 Jul 2018 02:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के तहत नजीबाबाद चौक पर अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई। इसके अंतर्गत नेशनल हाईवे के दायरे में आ रही दो दुकानों को जेसीबी से जमींदोज किया गया। साथ ही देवीरोड से सटे कुछ खोखों को भी हटाया गया। हालांकि इस दौरान लोगों ने प्रशासन की टीम का विरोध भी किया। गुरुवार को सुबह एसडीएम कमलेश मेहता और नगर निगम के सहायक आयुक्त राजेश नैथानी के नेतृत्व में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान को देखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया था। नजीबाबाद चौक पर खड़ी चार दुकानों के अंदर रखे सामान को बाहर निकालते ही लोगों का गुस्सा प्रशासन की टीम पर फूट पड़ा। लोगों का कहना था कि अतिक्रमण की कार्रवाई का पैमाना एक जैसा होना चाहिये और सबसे पहले नजीबाबाद चौक पर अतिक्रमण हटाने की क्या मजबूरी थी जबकि पचास से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजे गये हैं। दुकानों पर जेसीबी चलते ही महिलाओं ने एसडीएम का घेराव कर दिया। दुकान स्वामी रविन्द्र भाटिया और प्रीतम भाटिया ने बताया कि पूरा शहर अतिक्रमण की जद में है और कोर्ट से स्टे होने के बाद भी उनकी दुकानों को उजाड़ा गया है जो तर्कसंगत नहीं है।इसके बाद उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता से मिलने पहुंचे व्यापार संघ के प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने आश्वासन दिया कि हटाये गये लोगों के पुनर्वास की व्यवस्थ की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राकेश गर्ग, महामंत्री लाजपत राय भाटिया, अजय अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण चावला समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें