ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारड्रेस कोड के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया

ड्रेस कोड के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया

डिग्री कॉलेज कोटद्वार में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ड्रेस कोड को छात्र-छात्राओं के अधिकारों का हनन बताते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान आंदोलन करने की चेतावनी भी दी...

ड्रेस कोड के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 07 Jul 2017 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

डिग्री कॉलेज कोटद्वार में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ड्रेस कोड को छात्र-छात्राओं के अधिकारों का हनन बताते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि संविधान के अन्तर्गत ड्रेस कोड की बाध्यता सिर्फ कक्षा 12 तक के लिए है, लेकिन राज्य सरकार इसे डिग्री कॉलेजों में अनिवार्य कर छात्र हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार मनमाने निणर्य लेकर छात्रों को जबरन परेशान करने की साजिश रच रही है। कहा कि अगर छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हुआ तो एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। हस्ताक्षर अभियान में नरेश चंद्र कोटनाला, बॉबी बिष्ट, सौरभ पांडेय, पंकज खत्री, अरिवन्द रावत, विजय रावत, ऋतिक नेगी, वसीम, मोहित नेगी, मनीष रौथाण, मुकेश नेगी, अमन वर्मा, अतुल, हिमांशु, दीपक आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें