ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

कोटद्वार में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सेविका संगठन ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा तेज कर दिया है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संगठन ने नगर में रैली निकाली और उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को...

कोटद्वार में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 17 Jan 2020 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सेविका संगठन ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा तेज कर दिया है। विभिन्न मांगों को लेकर संगठन ने नगर में रैली निकाली और उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया।शुक्रवार को मौसम खराब होने और बारिश के बावजूद दुगड्डा, जयहरीखाल, द्वारीखाल और रिखणीखाल ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सेविकाओं ने कोटद्वार पहुंचकर रैली में प्रतिभाग किया। नगर के मुख्य मार्गों से तहसील में पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वह अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत हैं, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला है। मौके पर प्रदेश सरकार से उनकी मांगों पर कार्रवाई करने की अपील की गई और ऐसा न होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई। रैली में उक्रांद, उत्तराखंड निर्माण सेना, पूर्व सैनिक सेवा परिषद समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपना समर्थन देते हुए शिरकत की। धरना-प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष दुगड्डा सुनीता देवी, गुड्डी देवी, कृष्णा बलूनी, हेमलता, ऊषा देवी, मुन्नी रावत, नीमा जोशी, बबीता नेगी, अंबिका रावत, सविता देवी, विनीता मलासी, संतोषी, रीना, पूनम, मनोरमा, शकुन्तला, रश्मि नेगी, रोशनी देवी, अनामिका देवी, सावित्री देवी, प्रभा जोशी, पार्षद विपिन डोबरियाल, प्रवेन्द्र रावत, सूरज कांति, अनिल नेगी, महेन्द्र सिंह रावत, शक्तिशैल कपरवाण समेत कई लोग शामिल थे।1

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें