ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वाररिटायर शिक्षकों की पेंशन और भत्तों का भुगतान करने की मांग

रिटायर शिक्षकों की पेंशन और भत्तों का भुगतान करने की मांग

राजकीय शिक्षक संघ ने एकीकृत प्रबंध प्रणाली की खामियों के चलते शिक्षकों के अवशेष देयकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन एवं भत्तों का भुगतान न होने से रोष व्यक्त...

रिटायर शिक्षकों की पेंशन और भत्तों का भुगतान करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSun, 26 May 2019 01:42 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय शिक्षक संघ ने एकीकृत प्रबंध प्रणाली की खामियों के चलते शिक्षकों के अवशेष देयकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन एवं भत्तों का भुगतान न होने से रोष व्यक्त किया। संघ के जिलामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने इसी वर्ष अप्रैल माह से एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली लागू तो कर दी लेकिन व्यवस्था लागू किये जाने से पूर्व जिलों में कर्मचारियों और आहरण वितरण अधिकारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिये जानें से कई खामियां सामने आ रही है। जिस कारण शिक्षकों का सातवें वेतनमान का एरियर व अन्य अवशेष देयकों के साथ इसी वर्ष मार्च में रिटायर्ड हुये शिक्षकों की पेंशन,जीपीएफ व नकदीकरण आदि का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण संबधित शिक्षकों व कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस सबंध में शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कहा कि यदि समय रहते शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय शिक्षण व्यवस्था पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें