ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारपदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग

पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग

कोटद्वार। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा पौड़ी गढ़वाल ने प्राथमिक शिक्षकों की एलटी के 30 प्रतिशत पदों पर विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की...

पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 27 Dec 2021 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा पौड़ी गढ़वाल ने प्राथमिक शिक्षकों की एलटी के 30 प्रतिशत पदों पर विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

संगठन के जिला मंत्री दीपक नेगी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में एलटी स्नातक वेतनक्रम में विभागीय पदोन्नति के माध्यम से अवसर प्रदान किये जाते हैं। लेकिन उच्चस्तर पर लापरवाही के कारण पिछले तीन वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की विभागीय पदोन्नति अधर में लटकी हुई हैं। कहा कि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड ने उक्त प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही कर पदोन्नति से वंचित प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति करने का आश्वासन देते हुए कहा था कि उच्च न्यायालय के आदेश आते ही प्राथमिक शिक्षकों की 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति कर दी जाएगी, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश होने के पश्चात भी अभी तक प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पायी है। जिस कारण गढ़वाल मंडल के पात्र प्राथमिक शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि अगर पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू नहीं हुई तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा, जिसका पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े