कोटद्वार में स्मार्ट बिजली मीटरों का विरोध
नगर क्षेत्र के वार्डों में स्मार्ट मीटरों को हटाने की मांग बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि नए मीटरों की वजह से बिजली बिल पहले से अधिक आ रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है। वार्ड नंबर-5, 10 और 11 के...

नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाने की मांग ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से अब आर्थिक भार पड़ना तय है। इसको लेकर वार्ड नंबर-पांच लकड़ीपड़ाव, वार्ड नंबर-10 पनियाली तल्ली, और वार्ड नंबर-11 संपत्ति डोबरियाल मार्ग (पुराना सिद्धबली मार्ग) के लोगों ने पार्षद विपिन डोबरियाल, नीरूबाला खंतवाल व नाजमीन के नेतृत्व में ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल सिंह से मुलकात की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से वार्ड नंबर-5, वार्ड नंबर-10 पनियाली तल्ली, वार्ड नंबर-11 संपत्ति डोबरियाल मार्ग पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
कहा कि कई घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं और उनके बिल पुराने मीटरों की अपेक्षा बहुत अधिक आ रहे हैं ऐसे में स्मार्ट मीटर लगने के बाद जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने जनहित में स्मार्ट मीटरों को हटाकर उनके स्थान पर पुराने मीटर लगाने की मांग की है। ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं मीटरों की जांच की है और बिल बिजली की खपत के हिसाब से ही आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




