Demand to Remove Smart Meters Grows as Residents Face Increased Financial Burden कोटद्वार में स्मार्ट बिजली मीटरों का विरोध , Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsDemand to Remove Smart Meters Grows as Residents Face Increased Financial Burden

कोटद्वार में स्मार्ट बिजली मीटरों का विरोध

नगर क्षेत्र के वार्डों में स्मार्ट मीटरों को हटाने की मांग बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि नए मीटरों की वजह से बिजली बिल पहले से अधिक आ रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है। वार्ड नंबर-5, 10 और 11 के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 14 Sep 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
कोटद्वार में स्मार्ट बिजली मीटरों का विरोध

नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाने की मांग ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से अब आर्थिक भार पड़ना तय है। इसको लेकर वार्ड नंबर-पांच लकड़ीपड़ाव, वार्ड नंबर-10 पनियाली तल्ली, और वार्ड नंबर-11 संपत्ति डोबरियाल मार्ग (पुराना सिद्धबली मार्ग) के लोगों ने पार्षद विपिन डोबरियाल, नीरूबाला खंतवाल व नाजमीन के नेतृत्व में ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल सिंह से मुलकात की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से वार्ड नंबर-5, वार्ड नंबर-10 पनियाली तल्ली, वार्ड नंबर-11 संपत्ति डोबरियाल मार्ग पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

कहा कि कई घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं और उनके बिल पुराने मीटरों की अपेक्षा बहुत अधिक आ रहे हैं ऐसे में स्मार्ट मीटर लगने के बाद जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने जनहित में स्मार्ट मीटरों को हटाकर उनके स्थान पर पुराने मीटर लगाने की मांग की है। ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं मीटरों की जांच की है और बिल बिजली की खपत के हिसाब से ही आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।