ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वार नैथानी ने देवप्रयाग विस के लिए दवा और मास्क भेजे

नैथानी ने देवप्रयाग विस के लिए दवा और मास्क भेजे

कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर द्वारा पूर्व पेयजल एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा प्रदेश के साथ ही गांव में भी कोरोना महामारी के बढ़ते...

 नैथानी ने देवप्रयाग विस के लिए दवा और मास्क भेजे
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 31 May 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर द्वारा पूर्व पेयजल एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा प्रदेश के साथ ही गांव में भी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरी विधानसभा में सामग्री के तौर पर 50 हजार बुखार की गोलियां, 50 हजार जुखाम की गोलियां और मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

कीर्तिनगर ब्लॉक की 97 ग्राम सभाओं एवं नगर पंचायत कीर्तिनगर में मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा कोरोना महामारी से राहत के तौर पर प्रत्येक गांव में मास्क एवं दवाइयां न्याय पंचायत अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से भेजी गई हैं। जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि मंगलवार को हिंडोलाखाल ब्लॉक के 104 ग्रामसभाओं में न्याय पंचायत और बूथ अध्यक्षों के माध्यम से प्रत्येक ग्रामसभा में कोविड 19 सामग्री वितरित की जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष कीर्तिनगर रघुवीर भंडारी, जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश बर्त्वाल, प्रदेश सचिव लब्बु, आशीष गैरोला, उदय रावत, प्रदीप जोशी, पंकज जोशी, मुक्की भट्ट, हरीश सकलानी, मयंक जोशी, कुंदन रावत, वीरेन्द्र मेहरा, रमेश जोशी, सतीश जोशी, टेक सिंह नेगी, लोकेंद्र नेगी, सत्ये सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें