एडिशनल चार्ज समाप्त करने की मांग
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बिजली बिलों में लग रहे एडिशनल चार्ज को समाप्त करने की मांग की है। कहा कि इससे आम जन पर आर्थिक भार बढ़ रहा...
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बिजली बिलों में लग रहे एडिशनल चार्ज को समाप्त करने की मांग की है। कहा कि इससे आम जन पर आर्थिक भार बढ़ रहा है।
गुरुवार को परिषद की ओर से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड के माध्यम से यूपीसीएल के गढ़वाल जोन के चीफ इंजीनियर को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग की ओर से विद्युत बिलों में लगाए जा रहे एडिशनल चार्ज के कारण उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ रहा है, वहीं इन चार्जों के कारण बढ़े बिल को जमा करना सभी के बस की बात नहीं है। इसलिए एडिशनल चार्ज को समाप्त किया जाना चाहिए।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जी के बड़थ्वाल, सी पी डोबरियाल, बलवान सिंह, मनोज बलूनी, रामरतन सिंह और देवेंद्र नेगी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।