ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारपरिवहन से जुड़े श्रमिकों को आर्थिक मदद देने की मांग

परिवहन से जुड़े श्रमिकों को आर्थिक मदद देने की मांग

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के चलते परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने...

परिवहन से जुड़े श्रमिकों को आर्थिक मदद देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 05 May 2020 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के चलते परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित कर सरकार से परिवहन से जुड़े चालक, परिचालक व श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारा देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है, इसकी रोकथाम के लिए समूचे देश में मार्च माह से लॉकडाउन जारी है। जिससे प्रदेश की आर्थिकी के मुख्य केंद्र परिवहन व्यवसाय पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। जिससे इस व्यवसाय से जुड़े हजारों लोग आजीविका से महरूम होकर बदहाल हालत में जीवन यापन को मजबूर हैं। चारधाम यात्रा, पर्यटन एवं होटल व्यवसाय की वर्तमान स्थिति जल्द भविष्य में भी ठीक होने की उम्मीद नहीं है। यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार से प्रत्येक वैध चालक, परिचालक एवं परिवहन श्रमिक को 5000 रूपये की मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा सुरक्षा संसाधन जैसे मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में यूनियन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र सिंह रावत व कोषाध्यक्ष राकेश भट्ट शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें