मिनी स्टेडियम के विकास की मांग
पार्षदों ने भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत मोटाढाक स्थित मिनी स्टेडियम की दशा सुधारने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे का ज्ञापन...

पार्षदों ने भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत मोटाढाक स्थित मिनी स्टेडियम की दशा सुधारने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने क्षेत्र की खेल प्रतिभागओं को निखारने के उद्देश्य से वर्ष 2005-06 में मोटाढाक में मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाया था, लेकिन स्टेडियम बनने के बाद सरकार द्वारा इसकी कोई सुध नहीं ली गई। जिस कारण स्टेडियम असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। कहा कि कि भाबर क्षेत्र के 15 वार्डों की आबादी पचास हजार से अधिक है, स्टेडियम से क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर मंच मिल सकता था, लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते यह संभव नहीं हो पाया। कहा कि स्टेडियम की दशा को लेकर कई बार संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं देखरेख नहीं होने की वजह से स्टेडियम खंडहर में तबदील होने लगा है। स्टेडियम में मूलभूत सुविधा जैसे बिजली व पानी की व्यवस्था तक नहीं हैं। ऐसे में क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं कैसे निखर पायेंगी। उन्होंने सरकार से शीघ्र इस ओर ध्यान देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद सौरभ नौटियाल, कमल नेगी, मनीष भट्ट, कुलदीप रावत शामिल रहे।
