बेस अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग

कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की शीघ्र...

बेस अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 3 Aug 2024 10:30 AM
share Share

स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की है।
इस संबंध में शनिवार को बेस चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जिला पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गढ़वाल मंडल सहित जिला बिजनौर से भी कई मरीज अपना इलाज कराने कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल आते हैं। लेकिन वर्तमान में अस्पताल में गुर्दा रोग, ह्रदय रोग और चर्म रोग के चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। इस कारण ऐसी बीमारियों के मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ रहा है। ज्ञापन में उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से उक्त बिंदुओं पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें