Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsDaffodils Public School Triumphs at 2024 Star Sports Meet in Kotdwar

वरिष्ठ बालिका वर्ग में डैफोडिल्स स्कूल रहा विजेता

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने देवरामपुर में आयोजित पांच दिवसीय उत्कर्ष- द डैफोडिल्स स्टार स्पोर्ट्स मीट 2024 में उत्कृष्टता साबित की। विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए, स्कूल ने कई श्रेणियों में जीत हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 28 Dec 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम के अंतर्गत देवरामपुर स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय उत्कर्ष- द डैफोडिल्स स्टार स्पोर्ट्स मीट 2024 का शुकवार शाम को समापन हो गया है। स्पोर्ट्स मीट में कोटद्वार के सभी स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने विभिन्न श्रेणियों में जीत हासिल कर अपनी उत्कृष्टता साबित की। अंतिम दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के फाइनल के अंतर्गत वॉलीबाल बालिका वरिष्ठ वर्ग में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल विजेता और डीएवी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। बालक वर्ग में एवीएन स्कूल विजेता और डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। इसी प्रतियोगिता की अंडर-14 बालिका वर्ग में राइजिंग सन पब्लिक स्कूल विजेता और सिद्धबली पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। बालक वर्ग में नवयुग पब्लिक स्कूल विजेता और स्कॉलर अकादमी उप विजेता रहा।

कबड्डी वरिष्ठ बालक वर्ग में एसजीआरआर विजेता और नवयुग पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में नवयुग पब्लिक स्कूल विजेता और डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। अंडर 14 बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एमकेवीएन के अभिनव रावत विजेता और कान्वेंट स्कूल के अभिराज सिंह नेगी उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में एमकेवीएन की अन्या रावत विजेता और डी ए वी की प्रतीक्षा ठाकुर उप विजेता रही। समापन समारोह में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान अर्जुन सिंह भंडारी, विद्यालय के चेयरमैन अर्जुन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट, सूरज रमोला और सतेंद्र रावत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें