ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकर्मचारी पर कार्रवाई न होने पर भड़के पार्षद

कर्मचारी पर कार्रवाई न होने पर भड़के पार्षद

महिला पार्षद के साथ हाथापाई व अभ्रद व्यवहार करने वाली महिला डाकघर कर्मी के खिलाफ 13 दिन बीत जाने के बावजूद भी कार्रवाई न होने पर नगर निगम के पार्षदों ने रोष जताया है। डाकघर कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की...

कर्मचारी पर कार्रवाई न होने पर भड़के पार्षद
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 18 Feb 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला पार्षद के साथ हाथापाई व अभ्रद व्यवहार करने वाली महिला डाकघर कर्मी के खिलाफ 13 दिन बीत जाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर नगर निगम के पार्षदों ने रोष जताया है। डाकघर कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्षदों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को तहसील परिसर में ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड नंबर 20 की पार्षद विजेता रावत ने कहा कि विगत 5 फरवरी को जब वह पदमपुर सुखरौ स्थित डाकघर में अपनी पास बुक लेने गई थी तो उन्होंने एक महिला कर्मचारी से पासबुक के सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो महिला कर्मी ने उनके साथ बिना कारण के अभ्रदता व गाली-गलौज शुरू कर दी। कहा कि 6 फरवरी को डाकघर के निरीक्षक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गई थी, जिस पर निरीक्षक ने जांच कर मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने उक्त महिला कर्मचारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने में पार्षद मीनाक्षी कोटनाला, कविता मित्तल, आशा चौहान, कमल नेगी, कुलदीप काम्बौज, सोनिया नेगी, अनिल रावत, मनीष भट्ट, पिंकी रावत, बीना नेगी, गीता नेगी, नईम अहमद आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें