ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारछात्र संसद का गठन

छात्र संसद का गठन

जानकी नगर स्थित सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र संसद का गठन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। छात्र संसद में प्रियंका नेगी को प्रधानमंत्री, अनुराग थापा को उप...

छात्र संसद का गठन
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 23 May 2018 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जानकी नगर स्थित सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र संसद का गठन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। छात्र संसद में प्रियंका नेगी को प्रधानमंत्री, अनुराग थापा को उप प्रधानमंत्री, अभय रावत को सेनापति और प्रियांशु कुंवर को उप सेनापति चुना गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान काशीरामपुर तल्ला सुनीता देवी और प्रधानाचार्य हरिराज चौहान ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अपने संबोधन में ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने छात्र संसद पदाधिकारियों से निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान संगीता रावत, रोहित बलोदी, अनिल भटनागर, राजन शर्मा और प्रकाश कैंथोला सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें