ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार में सेना पर एफआइआर के विरोध में प्रदर्शन कांग्रेस ने पकोड़े बेचकर जताया विरोध

कोटद्वार में सेना पर एफआइआर के विरोध में प्रदर्शन कांग्रेस ने पकोड़े बेचकर जताया विरोध

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झंडा चौक पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से बेरोजगारों को पकौड़ा बेचकर रोजगार...

कोटद्वार में सेना पर एफआइआर के विरोध में प्रदर्शन
कांग्रेस ने पकोड़े बेचकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 07 Feb 2018 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झंडा चौक पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से बेरोजगारों को पकौड़ा बेचकर रोजगार करने की सलाह का विरोध किया। मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े बेचे और युवाओं के साथ केन्द्र सरकार की ओर से किये गये भद्दे मजाक का विरोध किया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि भाजपा नेताओं की मानसिकता बताती है कि वे देश के बेरोजगारों के प्रति कैसी सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह वही सरकार है जिसने कहा था कि युवाओं का नौकरियां दी जायेंगी ताकि कोई भी बेरोजगार न रहे। लेकिन अब वे ही नेता अपनी असफलता को छुपाने के लिए बेरोजगारों को पकौड़ा बेचने के लिए कह रहे हैं। उनके इस बयान से आई आई टी सहित अन्य डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को चोट पहुंची है। मौके पर इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत, सूरज कांती, प्रमोद राणा, हिमांशु बहुखंडी, गौरव ढ़ौडियाल, सौरभ पांडे, बाबी बिष्ट, दीपक बिष्ट, अहसान अहमद और उमेश बिष्ट आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें