कांग्रेस से मेयर पद पर रंजना ने कराया नामांकन
कोटद्वार। निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने नामांकन किया। रंजना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ना

निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने नामांकन किया। रंजना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ मालवीय उद्यान से तहसील तक जुलूस निकाल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। पूर्व में नगर पालिका सभासद रहीं कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि कोटद्वार को विकसित नगरी बनाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि शहर के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जायेगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।