ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वाररासेयो शिविर का समापन

रासेयो शिविर का समापन

कोटद्वार। डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया...

रासेयो शिविर का समापन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 13 Mar 2023 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया है।

समापन समारोह के प्रथम सत्र में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें स्वयं सेवियों ने लोकगीत, एकलगीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अमन असवाल को सर्वश्रेष्ठ छात्र कैम्प कमांडर व शीतल प्रजापति को सर्वश्रेष्ठ छात्रा कैम्प कमांडर घोषित किया गया। अभिषेक नेगी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र व निकिता को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्रा का पुरस्कार दिया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ डीएस चौहान ने स्वयंसेवियों से कर्तव्यपथ पर सतत रूप से आगे बढ़ने के साथ ही अभिप्रेरणा के विकास पर बल दिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.के. गुप्ता ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियो की आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े