ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारबच्चों ने फास्ट फूड न खाने की शपथ ली

बच्चों ने फास्ट फूड न खाने की शपथ ली

पदमपुर स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में रा0से0यो0 इकाई के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र सेवा के साथ-साथ फास्ट फूड न खाने की शपथ...

बच्चों ने फास्ट फूड न खाने की शपथ ली
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSun, 08 Sep 2019 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पदमपुर स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में रासेयो इकाई के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र सेवा के साथ-साथ फास्ट फूड न खाने की शपथ ली। विद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय पोषण कार्यशाला का शुभारम्भ रासेयो के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, उप-प्रधानाचार्या नीरजा गौड़, विमला कोटनाला, रोशन नेगी तथा कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के खान-पान और रहन-सहन की नकल ने हम लोगों ने अपने पारम्पारिक खानपान को छोड़ दिया है। शारीरिक श्रम न करने और अनियमित खानपान से हम लोग बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। उप-प्रधानाचार्य नीरजा गौड़ ने कहा कि सन्तुलित खानपान न करने के कारण आज भी देश के लाखों बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं जिसके लिए पर्याप्त जनजागरूकता जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि फास्ट फूड और पेय पदार्थों का कम से कम इस्तेमाल करें और अपने खानपान में मौसमी साग-सब्जियों और फलों का इस्तेमाल करें। तभी वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह कर समाज और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अपना योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर सांची हिन्दवान, हर्षित नेगी, ऋतिका, अंकिता, वंसिता,आंचल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें