ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारविज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक सोच

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक सोच

देवी रोड़ स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में इंटर कक्षा तक के विद्यार्थियों ने...

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक सोच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारWed, 01 Nov 2023 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

देवी रोड स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में इंटर कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया ।
प्रदर्शनी का आरंभ प्रधानाचार्य डी एम रतूड़ी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि किस प्रकार विज्ञान का सदुपयोग करके हम जीवन को सरल बना सकते हैं। वहीं विज्ञान का दुरुपयोग किस प्रकार मानव के लिये भयावह हो सकती है। प्रदर्शनी में कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाल की संस्कृति व श्रीराम मंदिर माडल प्रदर्शित किये गये। वाणिज्य संकाय के छात्रों ने बैंकों की कार्य प्रणाली, आधुनिक शापिंग माल व विज्ञान संकाय के छात्रों ने चन्द्रयान-3, विक्रम लैण्डर, आदित्य एल-वन, हाइड्रोलिक ब्रिज, इलेक्ट्रिक उपकरण, सोलर सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण, वोल्केनो आदि विषयों में माडल और चार्ट प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने वेस्ट मैंनेजमेंट, भूकम्प अलार्म, एनर्जी रिसोर्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम पर अपने माडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें