ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारपदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार

पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार

उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन शाखा कोटद्वार के सदस्यों ने पदोन्नति में आरक्षण एससी-एसटी एक्ट के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य बहिष्कार करने के साथ ही धरना प्रदर्शन...

पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारFri, 14 Feb 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन शाखा कोटद्वार के सदस्यों ने पदोन्नति में आरक्षण एससी-एसटी एक्ट के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य बहिष्कार करने के साथ ही धरना प्रदर्शन किया।शुक्रवार को सहायक कृषि अधिकारी डा़ योगेश रूवाली के अध्यक्षता में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य सरंक्षक सरदार नरेश सिंह ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जायेगा। कोषाध्यक्ष गणेश गौड़ ने सभी को एसटी-एसटी एक्ट के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया तथा आरक्षण रोस्टर के सबंध में जानकारी दी। डा़ योगेश रूवाली ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण अभिशाप है, आरक्षण की बैसाखी के कारण अन्य वर्ग के व्यक्ति किसी का रोल मॉडल नहीं बन पाते हैं। इस दौरान संचालन जगमोहन सिंह रावत ने किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में सोहन सिंह नेगी, बलवीर सिंह, गोपीचंद्र विदूड़ी, प्रवीन सुन्द्रियाल, संजय सिंह नेगी, आशुतोष जोशी, सुन्दर नेगी, संजय सक्सेना, राकेश चंद्र उनियाल, दिगपाल सिंह, सोहन सिंह, रविशा गौड़, रेखा बलूनी, कुसुमलता, मंजू शर्मा, रईसा बेगम, अनीता, आशा चमोली, रेखा, नेहा रावत, अंजली, वर्षा बिष्ट, पुष्कर सिंह, रमेश सिंह, हेमंत रावत, भारत सिंह, सूरजपाल सिंह, जसवंत सिंह, हरेंद्र सिंह, चेतन सिंह, नरसिंह, चेतन सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें