कांग्रेस से मेयर पद पर रंजना ने कराया नामांकन
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विर

कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला मुख्य रूप से शामिल रहे। इससे पहले भाजपा के सभी कार्यकर्ता नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में एकत्र हुए। उसके बाद तहसील परिसर तक नामांकन जुलूस निकाला गया। भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत साल 2007 में कोटद्वार से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी। नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि कोटद्वार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है और वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए प्रचंड जीत हासिल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।