ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारबदरीनाथ धाम पहुंचे पांच लाख यात्री

बदरीनाथ धाम पहुंचे पांच लाख यात्री

बदरीनाथ में कपाट खुलने से लेकर अब तक एक माह 11 दिन की अवधि में ही 5 लाख के करीब यात्रियों ने भगवान के दर्शन कर दिये हैं। बदरीनाथ में रविवार 11 जून तक 4 लाख 97 हजार से यात्री पहुंच चुके हैं, जो...

बदरीनाथ धाम पहुंचे पांच लाख यात्री
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारSun, 11 Jun 2017 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बदरीनाथ में कपाट खुलने से लेकर अब तक एक माह 11 दिन की अवधि में ही 5 लाख के करीब यात्रियों ने भगवान के दर्शन कर दिये हैं। बदरीनाथ में रविवार 11 जून तक 4 लाख 97 हजार से यात्री पहुंच चुके हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना मे इस अवधि तक 40 हजार से अधिक हैं। बदरी केदार मन्दिर समिति के सीईओ बी डी सिंह ने बताया बदरीनाथ केदारनाथ मे़ं यात्रियों की संख्या में सुखद वृद्धि हुई है। मन्दिर समिति द्वारा भगवान के दर्शनों की समुचित व्वस्था हो रही है। उन्होंने बताया कि दोनों धामों में रिकॉर्ड संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। इधर, हेमकुंड यात्रा में भी यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया प्रतिदिन 7 हजार से अधिक यात्री हेमकुंड पहुंच रहे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा यात्रियों की बढ़ती संख्या बताती है कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति जनता मे श्रद्धा का भाव है । ------------ यह है चार धाम यात्रा में अब तक आए यात्रियों की संख्या श्री बदरीनाथ धाम-497748 श्री केदारनाथ धाम-324898 श्री गंगोत्री धाम- 276641 श्री यमुनोत्री धाम- 285827 श्री हेमकुण्ड साहिब-37257

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें