ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारसम्मानित किये जाने पर हर्ष

सम्मानित किये जाने पर हर्ष

नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षक डा. अनुराग को वर्ल्ड एजूकेशन बैठक में सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित 12 वीं वर्ल्ड एजुकेशन समिट की बैठक में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर...

सम्मानित किये जाने पर हर्ष
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 20 Aug 2018 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षक डा. अनुराग को वर्ल्ड एजूकेशन बैठक में सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित 12 वीं वर्ल्ड एजुकेशन समिट की बैठक में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर उत्तराखंड के संयुक्त सचिव व आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षक डा. अनुराग को स्पीकर के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि समिट में देश विदेश से आंमत्रित प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। आर्मी पब्लिक स्कूल लैन्सडौन का प्रतिनिधित्व करते हुये डा. अनुराग ने रि इमेंजिंग एजूकेशन पर अपने विचार प्रस्तुत किये । कहा कि भारत का शिक्षा में एक महत्वपूर्ण स्थान है। भारत में शिक्षा के स्तर को और अधिक बढावा देने के लिये नई विधि और विद्यार्थियों में आत्म ज्ञान बनाये रखने की आवश्यकता है। आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार ने डा. अनुराग की प्रंशसा करते हुए बताया कि वे शिक्षा क्षेत्र में काफी अनुभवी है और भारत में शिक्षा के स्तर को बढाने के लिये वर्कशाप चलाते रहते है जो सराहनीय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें