ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारएटीएम तोड़ने के मामले में आरोपी गिरफ्त से बाहर

एटीएम तोड़ने के मामले में आरोपी गिरफ्त से बाहर

कोटद्वार। बेलाडाट चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने के प्रयास के मामले में कोटद्वार पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं। हालांकि बैंक की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर...

एटीएम तोड़ने के मामले में आरोपी गिरफ्त से बाहर
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 11 Dec 2018 02:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बेलाडाट चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने के प्रयास के मामले में कोटद्वार पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं। हालांकि बैंक की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी तरह की एक घटना पिछले दिनों बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में भी हुई थी। बीती 1 दिसम्बर की रात को चोरों ने एसबीआई के बेलाडाट स्थित एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल ने मौका मुआयना किया था। तब पुलिस को एटीएम के नीचे का ढक्कन मुड़ा हुआ मिला था। घटना के अगले दिन एसबीआई मुख्य शाखा के एटीएम इंचार्ज महेश पाल की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ एटीएम को तोड़ने के प्रयास के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसकेआधार पर अज्ञातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी।कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की डिटेल्स मंगवा ली है। जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें