ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वारकोटद्वार में सेना भर्ती को युवा हो जाएं तैयार

कोटद्वार में सेना भर्ती को युवा हो जाएं तैयार

कौड़िया स्थित सेना के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडौंन की ओर से 3 जून से शुरू होने वाली भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। एआरओ लैंसडौन कर्नल विनीत...

कोटद्वार में सेना भर्ती को युवा हो जाएं तैयार
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारTue, 21 May 2019 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कौड़िया स्थित सेना के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडौंन की ओर से 3 जून से शुरू होने वाली भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। एआरओ लैंसडौन कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि भर्ती रैली में प्रदेश के के सात जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि पहले दिन रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के युवा अपनी किस्मत आजमायेंगे।पहले दिन 3 जून को उत्तरकाशी जनपद के पुरोला, मोरी, राजगढ़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, बरकोट, बडकोट और जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 4 जून को रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग और जखोली तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। जबकि 5 को टिहरी गढ़वाल के घनसाली, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, जाखणीधार, टिहरी, गजा और कंडीसौड के युवा प्रतिभाग करेंगे। एआरओ वाजपेयी ने बताया कि 6 जून को टिहरी गढ़वाल की प्रतापनगर, धनौल्टी तहसील और जनपद चमोली के चमोली, जोशीमठ, पोखरी और घाट तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी। 7 जून को चमोली जनपद के कर्णप्रयाग, थराली, जलासू, गैरसैंण, नंद प्रयाग, आदि बद्री, नारायणबगड़ और देवल तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 8 जून को पौड़ी गढ़वाल के पौड़ी, यमकेश्वर और सतपुली तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 9 जून को पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट, थलीसैंण, चाकीसैंण, श्रीनगर, जाखणीखाल, बीरोंखाल, चौबट्टाखाल तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 10 जून को कोटद्वार और लैंसडौंन तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 11 जून को हरिद्वार जनपद के भगवानपुर, रुड़की, हरिद्वार, लक्सर और देहरादून जनपद के चकराता, ऋषिकेश तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 12 जून को देहरादून जनपद के त्यूनी, कालसी, देहरादून, डोईवाला और विकासनगर तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भेज दिये गये हैं। भर्ती रैली में प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं सभी मूल दस्तावेज की तीन फोटो कापियां लेकर सुबह एक बजे रैली स्थल पर आना अनिवार्य है। कर्नल वाजपेयी ने बताया कि प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थी को भर्ती रैली में शामिल नहीं होने दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें