ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड कोटद्वार586 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया

586 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया

बीईएल रोड स्थित आनंदम अस्तपताल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 586 लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सको से विभिन्न रोगों की जांच कराई। इस दौरान दवाईयों का निशुल्क वितरण भी किया...

586 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 15 Apr 2019 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बीईएल रोड स्थित आनंदम अस्पताल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 586 लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से विभिन्न रोगों की जांच कराई। इस दौरान दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह के शिविरों से जहां मरीजों को कई लाभ मिलते हैं। वहीं डाक्टरों की सलाह से मरीज अपनी बीमारियों का सही इलाज कराने में सफल होते हैं। अस्पताल के एमडी डा. विजय मैठाणी ने कहा कि इस तरह के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। जिससे मरीजों को अन्य शहरो में न जाना पड़े। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की खासियत यह रही कि इसमें हृदय रोग विशषेज्ञ डा. अनुराग रावत, न्यूरोसर्जन डा. विकास कुमार, फिजिशियन डा. आशुतोष मिश्रा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. आदित्य गुप्ता, दन्तरोग विशेषज्ञ डा. समर्थ त्रिपाठी, नेत्र सर्जन डा. डीके सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक जैन, डा. मनोज कुमार, शिशुरोग विशेषज्ञ डा. मनोज अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मालती यादव, वरिष्ठ सर्जन डा. अरूण कुमार पांडे आदि चिकित्सकों द्वारा 586 मरीजो का स्वास्थ्य प्ररिक्षण किया गया तथा निशुल्क दवाई वितिरित की गयी। इस अवसर पर डीपीएमआई की प्रधानाचार्य अंजना मैठाणी, अंकुर भण्डारी, मातवर सिंह, अमित नेगी, संदीप कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनिल बडोला, अनिल गैरोला, जयेंद्र कुकरेती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें