नाबालिग लेकर भागा युवक दबोचा
जसपुर। नाबालिक किशोरी को लेकर भागे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को उसके घर से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस...

जसपुर। नाबालिग किशोरी को लेकर भागे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को उसके घर से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया पिछले साल एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उसकी नाबालिग बेटी को भोगपुर डैम तीरथ नगर निवासी नागेंद्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। विवेचक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कुर्की वारंट भी न्यायालय से कराये थे। बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को फरार चल रहे अभियुक्त नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके घर से नाबालिग को बरामद कर लिया। बताया अभियुक्त के खिलाफ रेप व पॉक्सो की धाराओं में बढ़ोतरी कर दी गई है।