संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की करंट लगने से हुई मौत
काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय सरजिद की करंट लगने से मौत हो गई। वह कबाड़ खरीदने निकला था और देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने शव को कुंडेश्वरी...

काशीपुर संवाददाता। संदिग्ध हालात में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कचनाल गाजी निवासी 25 वर्षीय सरजिद पुत्र शहजादे खान घरों-दुकानों से कबाड़ खरीदने का काम करता था। सोमवार की सुबह वह परिवार के लिए रोजी-रोटी की तलाश में घर से कबाड़ खरीदने के लिए निकला था। देर रात तक घर से वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सरजिद के भाई शाकिर खान ने बताया कि रातभर तलाश करते-करते मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे वह कोतवाली पहुंचे।
जहां पुलिस ने परिजनों को एक फोटो दिखाया। बताया कि इस युवक का शव कुंडेश्वरी क्षेत्र में पुराने आरटीओ ऑफिस के पास मिला है। परिजनों ने फोटो देख कर उसकी शिनाख्त सरजिद के रूप में की। उधर पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम किसी व्यक्ति ने सूचना दी। कहा कि पुराने आरटीओ ऑफिस के पास एक युवक के करंट लगने से मरने की आशंका है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो शव के दाहिने हाथ में बिजली अर्थिंग का तार पकड़ा था। मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटे व परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




