पेपर मिल में करंट लगने से श्रमिक की मौत
बाजपुर, संवाददाता। पेपर मिल में काम के दौरान एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 05 Aug 2022 10:30 PM
बाजपुर। पेपर मिल में काम के दौरान एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गयी।
ग्राम विक्रमपुर स्थित एक पेपर मिल में ग्राम केलाबंदवारी निवासी संजू (24) श्रमिक था। शुक्रवार को मिल में काम करते समय संजू करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। सहकर्मियों ने संजू को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।