कोर्ट रोड, जसपुर खुर्द निवासी शायमा परवीन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह सात साल पहले जसपुर खुर्द निवासी युवक से हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के बाद पति शराब पीकर आये दिन उसके साथ मारपीट कर दहेज की मांग करते हैं। विवाहिता ने कहा कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। घर परिवार वालों के समझाने पर वह वापस आ गई। उसके बाद भी पति ने शराब पीकर बच्चों और उसके साथ मारपीट जारी रखी। सोमवार की रात भी उसका पति शराब पीकर आया और फोन कर दो लोगों को घर में बुला लिया। पति ने उसके साथ ही दो बच्चों को मारना पीटना शुरू कर दिया। वह किसी तरह बच्चों को लेकर कमरे में गई और कमरा बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर उसकी जान बच पाई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामला रुद्रपुर महिला हेल्प लाइन भेज दिया है।
अगली स्टोरी