ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरतीन घंटे की बारिश से काशीपुर में पानी-पानी

तीन घंटे की बारिश से काशीपुर में पानी-पानी

तीन घंटे की झमाझम बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। ऐसे में लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई दुकानों के अंदर पानी घुसने से दुकानदारों का सामान खराब हो...

तीन घंटे की बारिश से काशीपुर में पानी-पानी
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 05 Jul 2019 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाने से मौसम में ठंडक हो गई थी। सुबह लगभग 11 बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार बरसात होने से शहर की सड़कें पानी से भर गई। इससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें निगम प्रशासन हर वर्ष बरसात से पहले नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई के दावे तो करता है, लेकिन जब बरसात होती है तब सफाई व्यवस्था की पोल खुल कर सामने आ जाती है। आज भी ऐसा हुआ। तीन घंटे की लगातार बरसात से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, स्टेशन रोड, महेशपुरा, कटोराताल, पटेलनगर, आर्यनगर समेत तमाम क्षेत्रों में नाले-नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। जिसके चलते इन क्षेत्रों में कई दुकानों के अंदर गंदा पानी घुसने से दुकानदारों का सामान खराब हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें