काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित हो रही उत्तराखंड मुक्त विवि परीक्षा का कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंगलवार को महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी की पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे में बीए प्रथम वर्ष अर्थशास्त्र-तृतीय तथा बीकॉम प्रथम वर्ष के द्वितीय वर्ष की परीक्षा कराई जा रही थी। इस दौरान कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने महाविद्यालय पहुंच कर परीक्षा कक्ष में संचालित हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा परीक्षार्थियों को सामाजिक दूरी के साथ बैठायें और मास्क पहनना अनिवार्य करें। इस दौरान पंजीकृत दस छात्रों में से आठ उपस्थित रहे। वहीं केंद्र अध्यक्ष प्रो.डॉ.महीपाल सिंह ने बताया परीक्षा 22 फरवरी से 22 मार्च तक तीन पालियों सुबह 9 से 11 बजे तक अपराह्न 12 से 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। इस मौके पर सहायक केंद्र अध्यक्ष डॉ.एके मौर्या, आंतरिक उड़नदस्ता डॉ.आदित्य प्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ.संतोष कुमार, महेंद्र वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।