ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकोरोना का खौफ: मनमाने दामों पर बिक रही सब्जी,अफसर पहुंचे बाजार VIDEO

कोरोना का खौफ: मनमाने दामों पर बिक रही सब्जी,अफसर पहुंचे बाजार VIDEO

 साप्ताहिक हाट बाजार बंदी को लेकर स्थानीय सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दामों पर ग्राहकों को सब्जी बेचने की शिकायत मिलने पर नगर पालिका परिषद ईओ जगदीश चंद्रा ने सब्जी बाजार का औचक निरीक्षण किया।...

कोरोना का खौफ: मनमाने दामों पर बिक रही सब्जी,अफसर पहुंचे बाजार VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम, बाजपुर Tue, 17 Mar 2020 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

 साप्ताहिक हाट बाजार बंदी को लेकर स्थानीय सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दामों पर ग्राहकों को सब्जी बेचने की शिकायत मिलने पर नगर पालिका परिषद ईओ जगदीश चंद्रा ने सब्जी बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी व्यापारियों को जनहित में सहयोग करने की अपील की साथ ही प्रतिबंधित पालीथीन मिलने पर नकद चालान किया।  गौरतलब हो कि कोरोना के डर से नगर पालिका परिषद ने सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पर 31 मार्च तक रोक लगाई है जिसके चलते बीते सोमवार को लगने वाला हाट बाजार पूरी तरह से बंद रहा लेकिन पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते को शिकायत मिली कि स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने मनमाने दामों पर सब्जी बेचकर उपभोक्ताओं से बेईमानी की है जिस पर पालिकाध्यक्ष ने ईओ जगदीश चंद्रा से औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की बात कही। मंगलवार को ईओ जगदीश चंद्रा नगर पालिका टीम के साथ सब्जी बाजार पहुंचे और उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से पूछताछ की। सभी विक्रेताओं ने आरोपों को गलत बताया। वहीं ईओ ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी। उसके बाद कुछ दुकानों में प्रतिंधित पाॅलीथीन पाये जाने पर दुकानदारों का नगद चालान किया।

 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें