Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरUttarakhand Consumer Commissions to Fill Long-Vacant Judge Positions after UKSSSC Exam and Interview Results

जल्द भरे जाएंगे उपभोक्ता आयोगों में अध्यक्षों व सदस्यों के पद

उत्तराखंड के जिला उपभोक्ता आयोग तथा राज्य उपभोक्त आयोगों में न्यायाधीशों (अध्यक्ष व सदस्यों) के लंबे समय से खाली पद जल्द भरे जाएंगे। यूकेएसएससी द्व

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 29 Aug 2024 01:28 PM
share Share

- परीक्षा व साक्षत्कार के बाद तीन अध्यक्ष व नौ सदस्यों का चयन - खाद्य विभाग के नियुक्ति आदेश करने पर भरे जाएंगे पद

काशीपुर। उत्तराखंड के जिला उपभोक्ता आयोग तथा राज्य उपभोक्त आयोगों में न्यायाधीशों (अध्यक्ष व सदस्यों) के लंबे समय से खाली पद जल्द भरे जाएंगे। यूकेएसएससी द्वारा परीक्षा व साक्षात्कार परिणामों के आधार पर चयन करके तीन अध्यक्ष तथा 9 सदस्यों की औपबांधिक श्रेष्ठता सूची उत्तराखंड शासन को प्रेषित की गई है। इसके बाद उत्तराखंड शासन के खाद्य विभाग द्वारा नियुक्ति आदेश करने पर लंबे समय से रिक्त पड़े पद भर जायेंगे।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उत्तराखंड शासन के खाद्य विभाग तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष व सदस्यों के चयन संबंधी सूचना मांगी थी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लोक सूचना अधिकारी कैलाश चन्द्र नैनवाल ने परीक्षा तथा चयन संबंधी सूचना उपलब्ध कराई है। जिसके अनुसार कुल 13 पदों के लिये कुल 632 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें से 52 प्रतिशत 331 आवेदक ही लिखित परीक्षा में बैठे। लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा/साक्षात्कार व अभिलेख सत्यापन के बाद 12 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की विभाग को प्रेषित किये जाने योग्य औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची यूकेएसएससी की वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के लिये केवल एक आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदक परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। इसलिये इसका विवरण चयन व श्रेष्ठता सूची में नहीं हैं। राज्य आयोग के सामान्य सदस्य 1 पद के लिये 185 आवेदकों ने आवेदन किया। जिसमें से 93 परीक्षा में बैठे तथा सर्वाधिक 166 अंक प्राप्त करके चन्द्र मोहन सिंह को चयनित घोषित किया गया। राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य के एक पद के लिये 14 आवेदकों ने आवेदन किया, 5 परीक्षा में बैठे तथा सर्वाधिक 134 अंक प्राप्त करके मुकेश कुमार सिंघल चयनित घोषित हुये। जिला आयोग के अध्यक्षों के 3 पदों के लिये 46 आवेदकों ने आवेदन किया, जिसमें से 30 परीक्षा में शामिल हुये तथा सर्वाधिक 164 अंक प्राप्त करके पुष्पेंद्र खरे, 163 अंक प्राप्त कर गगन कुमार गुप्ता तथा 160 अंक प्राप्त कर राजीव कुमार खरे चयनित घोषित किये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें