ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरसेमीफाइनल में उत्तराखंड का रहा दबदबा

सेमीफाइनल में उत्तराखंड का रहा दबदबा

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और उत्तराखंड बॉक्सिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में नार्थ जोन खेलो इंडिया जूनियर गर्ल्स एंड यूथ वूमन ओपन बॉक्सिंग...

सेमीफाइनल में उत्तराखंड का रहा दबदबा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 04 Dec 2022 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और उत्तराखंड बॉक्सिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में नार्थ जोन खेलो इंडिया जूनियर गर्ल्स एंड यूथ वूमन ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का दबदबा रहा है।

रविवार को आयोजित प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शायरा बानो रही और संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट रहे। इस दौरान सेमीफाइनल प्रतियोगिता में सीनियर बालिका के 45-48 किग्रा भार वर्ग में प्रनीता सेहरन व कर्निका, 50 किग्रा भार वर्ग में कशिश व मोनिका मेहता, 52 किग्रा भार वर्ग में श्रेया व कुलदीप कलेर विजेता रहीं। वहीं जूनियर बालिका के 44-46 किग्रा भार वर्ग में अन्नू व नविला, 46-48 किग्रा भार वर्ग में निधि व अफरीन मंसूरी, 48-50 किग्रा भार वर्ग में प्रज्ञा जोशी विजेता रहीं। यहां इंडिया , महिला बॉक्सिंग टीम के कोच भाष्कर भट्ट, एसटीसी केंद्र प्रभारी ज्योति शाह, एथलीट कोच सीएस नेगी, कोच सिंकदर, ओमप्रकाश, नीरज कुमार, रजवंत कौर, मुकेश बेलवाल, निर्मला पंत, मोहित कुमारआदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें