ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकुर्बानी के अवशेष सड़क किनारे फेंकने पर हंगामा

कुर्बानी के अवशेष सड़क किनारे फेंकने पर हंगामा

ठाकुरद्वारा रोड पर रोड किनारे पड़े कूड़े पर कुर्बानी के जानवरों के अवशेष एवं कूड़े को सड़क किनारे फेंकने से हंगामा हो गया। भाजपा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोड जाम कर दिया। एसडीएम,कोतवाल...

कुर्बानी के अवशेष सड़क किनारे फेंकने पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 02 Aug 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा रोड पर सड़क किनारे पड़े कूड़े पर कुर्बानी के जानवरों के अवशेष फेंकने से हंगामा हो गया। भाजपा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोड जाम कर दिया। एसडीएम,कोतवाल के पहुंचने पर अवशेषों को नगर से बाहर खड्ड में दबाने के बाद मामला शांत हुआ।रविवार को ठाकुरद्वारा रोड पर पड़े कूड़े के ढेर पर कुर्बानी के अवशेष मिलने पर भाजपा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर एकत्र होकर हंगामा काटा। सूचना पर कोतवाल एनबी भट्ट, एसडीएम सुंदर सिंह, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद पहुंच गए। डा.सिंघल एवं अन्य लोगों ने इस कृत्य को समाज में तनाव फैलाने की बात कहते हुए अवैधानिक घटना बताया। साथ ही अवशेषों को लोनिवि की भूमि से हटाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बात कही। एसडीएम सुंदर सिंह ने घटनास्थल पर पालिका के ईओ नजर अली को बुलाकर तुरंत अवशेष हटाने के निर्देश दिए। पालिकाकर्मियों के अवशेषों को नगर से दूर गहरे खड्ड में दबाने एवं दोषी के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। यहां सुरेंद्र सिंह, डा.सुदेश, खड़क सिंह, नीलकमल शर्मा, आशीष चौबे, सुधीर विश्नोई, विनोद प्रजापति, मुकेश चौहान, प्रदीप कुमार, निखिल राजपूत, विकल चौहान, सोहित जोशी, आशीष सोनू, चमन लाहोरी, गुरनाम, अवधेश चौहान, वैभव कुमार, विजेंद्र, चमन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें