ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में हरी झंडी दिखाकर ट्रक से उतरवाया चावल

जसपुर में हरी झंडी दिखाकर ट्रक से उतरवाया चावल

जसपुर। सहकारिता विभाग के खरीदे जा रहे चावल की रैक के ट्रक को पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता ने हरी झंडी दिखाकर उतरवाया। मंगलवार को सेंट्रल वेयर हाउस में चावल लेकर पहुंचे ट्रक को पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र...

जसपुर में हरी झंडी दिखाकर ट्रक से उतरवाया चावल
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 20 Oct 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। सहकारिता विभाग के खरीदे जा रहे चावल की रैक के ट्रक को पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता ने हरी झंडी दिखाकर उतरवाया। मंगलवार को सेंट्रल वेयर हाउस में चावल लेकर पहुंचे ट्रक को पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, राइस मिलर्स एसो. अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रेम सहोता ने हरी झंडी दिखाई। चावल को गोदाम में उतरवाया। डा.सिंघल ने बताया कि पहले यह कार्य माह नवंबर में होता था। लेकिन, इस साल अक्तूबर में ही हो गया है। इससे किसानों को उनके धान का शीघ्र ही भुगतान होगा। डा.सिंघल ने बताया कि जसपुर में अब तक साठ हजार कुंतल धान क्रय केंद्रों पर खरीदा जा चुका है। यहॉ सुरेंद्र चोहान, सुधीर विश्नोई, निकेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, फखरूद्दीन, देवेंद्र चोहान, एमआर पांडे,एसएमओ नलनीकांत, विकास अग्रवाल, त्रिलोचन सिंह,दिनेश अग्रवाल, दर्शन सिंह, दीदार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें