ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरभर्ती घोटाले की जांच को यूकेडी का धरना शुरू

भर्ती घोटाले की जांच को यूकेडी का धरना शुरू

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब...

भर्ती घोटाले की जांच को यूकेडी का धरना शुरू
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 27 Sep 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर, संवाददाता। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका

यह संघर्ष जारी रहेगा।

मंगलवार को यूकेडी के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार डोबरियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क में धरना दिया। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। बेरोजगारी की समस्या हल नहीं हो पा रही है। उन्होंने गैर उत्तराखंडियों को जमीन नहीं बेचने का कानून बनाने, यूकेएसएसएससी समेत भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सिर्फ एक पेंशन व्यवस्था लागू की जाए। केंद्रीय सचिव डोबरियाल ने कहा कि उनका यह धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहेगा। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक यूकेडी संघर्ष करते रहेगी। इस मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री हरजाप सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिव सिंह रावत, जगत सिंह, सूरज बिष्ट, आरसी त्रिपाठी, डॉ. जीएस रावत आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें