चोरी की बाइकों के साथ दो वाहन चोर दबोचे
जसपुर। तीन दिन पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी...

जसपुर। तीन दिन पहले ठाकुरद्वारा निवासी एक युवक की बाइक चोरी हो गई थी। गुरुवार को एसआई सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ संधू होटल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी चोरी हुई बाइक दिखी। इस पर पुलिस ने बाइक के साथ आ रहे दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम जोरा सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह और जगदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र हरगोपाल सिंह निवासी भवानीपुर थाना कुंडा बताए। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक दूसरी बाइक भी बरामद की गई है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। दोनों पर जसपुर और कुंडा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
चेक बाउंस के आरोपी को दबोचा
जसपुर। पुलिस ने चेक बाउंस के आरोपी को कोर्ट से वारंट आने पर गिरफ्तार किया है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया शुक्रवार को कोर्ट के वारंट के आधार पर मोहम्मद सलीम पुत्र इसराइल निवासी पुराने अस्पताल के पास थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।