ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरलॉकर में रखे दो लाख के जेवर गायब

लॉकर में रखे दो लाख के जेवर गायब

आढ़ती ने एक महिला और उसके पति पर बैंक लॉकर में रखवाये दो लाख रुपये के जेवरात हड़पने का आरोप लगाया है। आढ़ती की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेवरात वापस दिलाने की मांग...

लॉकर में रखे दो लाख के जेवर गायब
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 29 Jan 2020 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

आढ़ती ने एक महिला और उसके पति पर बैंक लॉकर में रखवाये दो लाख रुपये के जेवरात हड़पने का आरोप लगाया है। आढ़ती की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेवरात वापस दिलाने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।ग्राम कचनाल गाजी निवासी शकुंतला देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पति प्रकाश पुंज की काशीपुर अनाज मंडी में प्रकाश ट्रेडर्स के नाम से आढ़त है। कहा कि उसके पति की एक व्यक्ति से काफी अच्छी पहचान और घर आना जाना था। कहा कि घर शहर के बाहर होने के कारण उन्हें जेवरात घर में रखने पर असुरक्षा महसूस होती थी। यह बात उसने परिचित की पत्नी से कही तो उसने अपना बैंक में लॉकर होने की बात कहकर जेवरात लॉकर में रखने को कहा। विश्वास कर सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने अपने करीब दो लाख रुपये के जेवर परिचित के बैंक लॉकर में रखवा दिये। नौ मार्च 2019 को बेटी की शादी होने पर जब उन्होंने परिचित से जेवरात लॉकर से निकलवाने को कहा तो वे आनाकानी कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगे। बेटी की शादी नजदीक होने के कारण वह धमकी से डर गये और कुछ जरूरी जेवर ज्वेलर्स के यहां से खरीद लिये। कहा कि आरोपियों ने जेवरात वापस करने से साफ मना कर दिया है। महिला ने कार्रवाई की गुहार लगाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें